संविदा कनीय अभियंताओं का मानदेय बढ़कर 60 हजार हुआ


Patna: राज्य सरकार ने संविदा पर कार्यरत कनीय अभियंताओं के लिए दीपावली का विशेष तोहफा पेश किया है। लंबे समय से प्रतीक्षित मानदेय वृद्धि की घोषणा के बाद अब संविदा पर कार्य कर रहे कनीय अभियंताओं को हर महीने 60 हजार रुपये का मानदेय मिलेगा। इससे पहले उनका मासिक मानदेय 36 हजार रुपये निर्धारित था, जो अब 67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 60 हजार कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: जमीन सर्वे कर्मियों को मिला तोहफा, मानदेय में हुई वृद्धि

इस निर्णय का लाभ राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कुल 1,627 कनीय अभियंताओं को मिलेगा। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार ने इस वृद्धि को पहली अक्टूबर से लागू करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि कनीय अभियंताओं के मानदेय में पिछली बार वृद्धि 2019 में की गई थी, जिसमें उन्हें 36 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया गया था।

मंत्री चौधरी ने बताया कि सरकार का यह कदम कनीय अभियंताओं की मेहनत और योगदान को सम्मान देने का प्रयास है।


Post a Comment

Previous Post Next Post