लेखपाल भर्ती में बौनापन के शिकार युवाओं को मिलेगा आरक्षण


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद ने लेखपाल भर्ती में दिव्यांगजन के लिए नई पहल की है। अब बौनापन, एक हाथ और एक पैर से लाचार अभ्यर्थियों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। इस संबंध में एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसे मंजूरी मिलने के बाद लगभग 5300 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा।

पहले प्रस्ताव में केवल चार दिव्यांग श्रेणियों—कम सुनाई देना, कुष्ठ उपचार, तेजाब हमले से पीड़ित और एक से अधिक प्रकार से दिव्यांग—को शामिल किया गया था। आयोग ने इस प्रस्ताव में कुछ खामियों को चिह्नित करते हुए स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी। इसके बाद राजस्व परिषद ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से सलाह ली, जिसमें सभी श्रेणियों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को स्पष्ट किया गया।

इस निर्णय से दिव्यांग युवाओं को सरकारी नौकरी पाने में और अधिक अवसर मिलेंगे, जिससे उनके जीवन में सुधार आएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post