आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहायिकाओं के लिए 7,500 रुपये मानदेय की मांग


Hardoi: जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने एक जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। कार्यकत्रियों ने कहा कि उनके साथ हो रहा उत्पीड़न बढ़ गया है और आज की महंगाई के मद्देनजर उनका मानदेय अत्यंत कम है।

संघ की सदस्यों ने न्यूनतम भुगतान की मांग की, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए 10,000 रुपये और सहायिकाओं के लिए 7,500 रुपये का भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया कि उन्हें दिए गए अधिकांश मोबाइल फोन खराब हो गए हैं और मोबाइल रिचार्ज का भुगतान 2019 से नहीं किया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने यह भी अनुरोध किया कि 62 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी कार्यकत्रियों को बिना ग्रेच्युटी के सेवा समाप्त नहीं की जाए, क्योंकि इससे वे वृद्धावस्था में भुखमरी की कगार पर पहुँच रही हैं।

इसके अलावा, उन्होंने जनपद में पुष्टाहार घोटाले की जांच के बिना ही निलंबन की एकतरफा कार्रवाई की शिकायत की और निष्पक्ष जांच की मांग की।

इस अवसर पर संघ की जिलाध्यक्ष रीता सिंह सहित अन्य कार्यकत्रियां जैसे राजेश वर्मा, सुमन देवी, गीता देवी, अनीता वर्मा, सरला देवी, सीमा देवी, रामरानी, आशा, सुनीता, राखी और सरला रानी वाजपेयी भी उपस्थित थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post