सीएचओ के लिए खुशखबरी, बढ़ाया गया मानदेय


NHM Mandey News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसरों (सीएचओ) के लिए महत्वपूर्ण समाचार आया है। एनएचएम ने मानदेय में 5,000 रुपये की वृद्धि करते हुए इसे कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव) से जोड़ दिया है। इस बदलाव का लाभ लगभग 17,000 सीएचओ को मिलेगा। अब हर माह इन सीएचओ को 10,000 रुपये इंसेंटिव के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

यह आदेश एनएचएम यूपी की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल द्वारा शनिवार को जारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सीएचओ की तैनाती की है। पहले इन सीएचओ को 20,500 रुपये का मानदेय और अधिकतम 15,000 रुपये इंसेंटिव मिलते थे, लेकिन कई बार इंसेंटिव का भुगतान समय पर नहीं होता था, जिससे सीएचओ में असंतोष फैल गया था। इसी कारण से आंदोलन भी किया गया था।

यह नई व्यवस्था एक अक्तूबर 2023 से प्रभावी होगी, जिससे सीएचओ के कार्यों को और भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post