संविदा की नौकरी मिलते ही पत्नी का बदला रुख: एफआईआर दर्ज


Prayagraj: धूमनगंज इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि उसकी पत्नी को हाल ही में संविदा पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की नौकरी मिलने के बाद उसने उसे धोखा देना शुरू कर दिया है। युवक का आरोप है कि पत्नी ने अपने दस्तावेजों से उसका नाम हटा दिया और नौकरी में खुद को अविवाहित बताया है।

युवक का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाने-लिखाने में मदद की और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई। 2022 में उसकी पत्नी को कौशाम्बी के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ की नौकरी मिली। नौकरी के बाद, युवक के अनुसार, पत्नी के व्यवहार में बदलाव आ गया। वह एक अन्य युवक के साथ नजदीकी बढ़ाने लगी और उसे नजरअंदाज करने लगी।

इस विवाद के चलते युवक ने न्यायालय का सहारा लिया, जिसके आदेश पर धूमनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। युवक ने अपनी पत्नी के अपमानजनक व्यवहार का भी जिक्र किया है। पुलिस अब इस मामले की सभी पहलुओं की जांच कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post