Utter Pradesh: प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को जाड़े के मौसम में मिड-डे मील के तहत अतिरिक्त पोषण प्रदान किया जाएगा। हर बृहस्पतिवार को बच्चों को गुड़-मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, चौलाई (रामदाना) का लड्डू, बाजरे का लड्डू, या भुना चना दिया जाएगा।
इस योजना की घोषणा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई, जिसमें प्रति छात्र, प्रति दिन 5 रुपये की दर निर्धारित की गई है। इस योजना पर लगभग 95 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें 57 करोड़ रुपये केन्द्रांश और 38 करोड़ रुपये राज्यांश होंगे।
यह अतिरिक्त पोषण कार्यक्रम नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक जारी रहेगा। बैठक में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।