युवती ने नौकरी मिलने के बाद दस्तावेजों से हटवाया पति का नाम, दूसरे युवक से की शादी


बारा (कौशाम्बी): एक युवती ने सीएचओ की नौकरी मिलने के बाद अपने पति के साथ धोखा करते हुए बिना तलाक के दूसरे युवक से शादी कर ली। जानकारी के अनुसार, युवती ने अपने दस्तावेजों में से पति का नाम हटाकर अपने पिता का नाम दर्ज करते हुए खुद को अविवाहित दिखाया।

प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र के निवासी जमाल ने बताया कि उन्होंने 2008 में स्पृहा उर्फ आयशा से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद परिजनों के विरोध के चलते वे दोनों प्रयागराज में रहने लगे। जमाल ने पत्नी को पढ़ाई में मदद की और 2022-23 में वह कौशाम्बी सीएचसी में संविदा पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) के रूप में नौकरी पाने में सफल रही।

नौकरी मिलने के बाद पत्नी के व्यवहार में बदलाव आ गया। जमाल का आरोप है कि उसकी पत्नी ने गैर जनपद के एक युवक से नजदीकी बढ़ा ली और बाद में बिना तलाक के उससे शादी कर ली। युवती ने अपने आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों में जमाल का नाम हटाकर अपने पिता का नाम दर्ज किया और नौकरी हासिल की।

जमाल ने इस मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों और पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने अदालत का सहारा लिया। 10 सितंबर को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। हालांकि, एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन जैसे ही जानकारी मिलेगी, विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले ने समाज में विवाह और धोखाधड़ी के मुद्दों को फिर से उठाया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post