सीओ बांसी (CO Bansi) के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई। 12 घंटे की अथक मेहनत और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस ने रविवार (Sunday) तड़के शोहरतगढ़ क्षेत्र (Shohratgarh) के एक गांव से छात्रा को उसकी सहेली के घर से सकुशल बरामद कर लिया।
इस घटना में छात्रा के मामा की संदिग्ध भूमिका सामने आई, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जोगिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय (Uchch Prathmik Cidyalay Jogiya) में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे हिस्सा ले रहे थे। खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कक्षा आठ की एक छात्रा अचानक लापता हो गई। प्रधानाध्यापक और अन्य स्टाफ ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सीओ बांसी और खेसरहा (Khesraha) व शोहरतगढ़ थानों की पुलिस ने जांच शुरू की। देर रात तक कस्बे के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाले गए। अंततः बीआरसी जोगिया (BRC Jogiya) में लगे कैमरों में एक युवक को बाइक (Bike) पर छात्रा को ले जाते देखा गया।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने खुद को छात्रा का मामा बताया और उसे उसकी सहेली के घर छोड़ने की बात स्वीकार की। पुलिस ने सहेली के घर से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया।
कोतवाल जोगिया, मनोज कुमार श्रीवास्तव (Manoj Kumar Srivastava) ने बताया कि प्रधानाध्यापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बच्ची तथा उसके मामा को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।