UP Shikshamitra News: परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को समान वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। न्यायालय और सरकार के बीच समन्वय की कमी के कारण इन शिक्षकों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
शिक्षक दिवस, यानी पांच सितंबर को, प्रदेश के 1,37,000 शिक्षा मित्र लखनऊ पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। आदर्श शिक्षा मित्र शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उरूवा के अध्यक्ष राजेश गौतम ने इस आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा मित्रों का विकास लंबे समय से रुका हुआ है और वे कई वर्षों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
शिक्षा मित्रों का चयन 1999 से 2004 के बीच मेरिट के आधार पर किया गया था, और 2004 से 2014 तक उनका समायोजन सर्व शिक्षा अभियान के तहत हुआ। लेकिन 2015 में मामला अदालत में चला गया। अदालत ने शिक्षा मित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने का आदेश दिया और उनका समायोजन निरस्त कर दिया।
हालांकि, कई शिक्षा मित्रों ने परीक्षा पास कर ली है।
ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार उनकी समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है, जिससे शिक्षा मित्र धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं।
Tags:
UP Shikshamitra News