Utter Pradesh, Prayagraj: जिले में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में लापरवाही और निपुण भारत मिशन में कोई विशेष उपलब्धि न हासिल करने के आरोप में दो एआरपी को उनके पद से हटा दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 13 सितंबर को एआरपी विज्ञान चाका विवेक चन्द्र मिश्र को उनकी मूल तैनाती स्थल प्राथमिक विद्यालय चौकी-2 उरुवा भेज दिया। इसके बाद, 18 सितंबर को एआरपी हिन्दी जितेन्द्र राम को भी उनके मूल विद्यालय कंपोजिट विद्यालय पैंतिहा कोरांव भेजा गया।
विवेक चन्द्र मिश्र पर आरोप है कि उन्होंने भ्रामक कार्ययोजना प्रस्तुत कर उच्चाधिकारियों को गुमराह किया और विभाग को धोखा देने के नकारात्मक कार्यों में लिप्त रहे। वहीं, जितेन्द्र राम पर पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन में रुचि न लेने, शिक्षकों और शिक्षिकाओं के साथ अनुचित व्यवहार करने और विद्यालय में लड़ाई के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं।
यह कार्रवाई विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई है ताकि शिक्षण प्रक्रिया में सुधार लाया जा सके और स्कूलों में अनुशासन बनाए रखा जा सके।