शिक्षामित्र के लापता होने का मामला हत्या के संदिग्ध में बदला, नर कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने दर्ज की हत्या की रिपोर्ट


Utter Pradesh Shikshamitra, Pratapgarh News: कुंडा कोतवाली क्षेत्र के जमेठी गांव के शिक्षामित्र पवन सिंह के लापता होने का मामला अब हत्या के संदिग्ध में बदल गया है। 25 फरवरी 2023 को शाम करीब सात बजे घर से निकले पवन सिंह के अचानक लापता होने पर उनके भाई प्रियव्रत सिंह ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

लंबी खोजबीन के बावजूद पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। 5 मई 2023 को रजनपुर गांव में हाइवे के पास एक नर कंकाल मिलने के बाद परिजनों ने आशंका जताई कि यह पवन सिंह का हो सकता है। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और 29 मई को पवन के परिवार से ब्लड सैम्पल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया।

12 अगस्त 2023 को रिपोर्ट आने के बाद पवन सिंह के नर कंकाल की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने प्रियव्रत सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले की जांच जारी है और पुलिस अब इस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post