धरना देने वाले सीएचओ का वेतन कटा, जिलेभर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित


UP CHO News: पुवारका सीएचसी प्रभारी की गिरफ्तारी के बाद जिलेभर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) ने अन्य सीएचसी प्रभारियों पर प्रोत्साहन राशि के भुगतान में पैसे लेने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर सभी सीएचओ ने छह और सात अगस्त को सीएमओ कार्यालय पर सामूहिक धरना दिया था। धरना के दौरान सभी सीएचओ का वेतन काटा गया है, जिसमें कुछ का एक हफ्ते तक का वेतन और कुछ का चार-चार दिन का वेतन काटा गया है।
धरना के चलते स्वास्थ्य विभाग ने उपकेंद्रों का निरीक्षण किया, और अधिकतर सीएचओ अनुपस्थित पाए गए। धरना के दौरान किसी भी सीएचओ की उपस्थिति जिले में दर्ज नहीं की गई। उपकेंद्रों पर मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा और सेवाएं प्रभावित हुईं। इसके परिणामस्वरूप सीएमओ ने अनुपस्थित सीएचओ के वेतन में कटौती के निर्देश दिए। अगस्त माह के मानदेय भुगतान के दौरान 262 सीएचओ का दो-दो दिन, 12 सीएचओ का चार-चार दिन और पांच सीएचओ का एक हफ्ते का वेतन काटा गया है।

जिले में कुल 279 सीएचओ कार्यरत हैं, जिनमें मुजफ्फराबाद में 32 सीएचओ, और नानौता व रामपुर में 19-19 सीएचओ हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post