विद्यालय बना जंग का अखाड़ा: प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

Viral Video


एटा (Etah) जिले के जलेसर कोतवाली क्षेत्र स्थित सरायनीम प्राथमिक विद्यालय (Sarainiem Primary School) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां विद्यालय में मारपीट की घटना के कारण स्कूल जंग का अखाड़ा (Battlefield) बन गया। यह मामला तब गर्माया जब विद्यालय खोलने (School Opening) को लेकर प्रधानाध्यापक (Principal) और शिक्षामित्र (Shiksha Mitra) के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने शिक्षामित्र के साथ अभद्र व्यवहार (Misbehavior) करते हुए मारपीट की।

क्या है पूरा मामला? (What is the whole matter?)


घटना की शुरुआत तब हुई जब प्रधानाध्यापक (Principal) ने स्कूल खोलने को कहा, लेकिन शिक्षामित्र (Shiksha Mitra) ने इसका पालन नहीं किया। इससे नाराज़ प्रधानाध्यापक ने पहले तो थप्पड़ मारा (Slapped) और उसके बाद चप्पलों से भी पीटा (Beaten with Slippers)। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया (Video went viral on Social Media), जिसके बाद मामला सार्वजनिक हो गया और शिक्षा विभाग (Education Department) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

कर्मचारी सरायनीम प्राथमिक विद्यालय पर तैनात


इस घटना में शामिल प्रधानाध्यापक (Principal) और शिक्षामित्र (Shiksha Mitra), दोनों सरायनीम प्राथमिक विद्यालय (Sarainiem Primary School) पर तैनात हैं। जलेसर कोतवाली क्षेत्र (Jalesar Kotwali Area) में स्थित यह विद्यालय अब चर्चा का केंद्र (Center of Discussion) बन गया है।

सोशल मीडिया पर उठे सवाल (Questions Raised on Social Media)


वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना की कड़ी आलोचना (Criticism) की है। कई लोगों ने विद्यालय (School) जैसी संस्था में इस प्रकार की घटना को निंदनीय (Condemnable) बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post