शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सामने आई नई जानकारी, रिपोर्ट की मंजूरी जल्द


Teacher Transfer News, Patna: राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन की प्रक्रिया में सरकार की मुहर लगना अब जल्द ही संभव है। शिक्षकों को इस रिपोर्ट का इंतजार पिछले तीन महीनों से है। शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट अब दो नए सदस्य, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और प्राथमिक शिक्षा निदेशक, के हस्ताक्षर से शिक्षा विभाग को सौंपे जाने वाली है।
शिक्षा विभाग के अनुसार, रिपोर्ट सौंपने से पहले ही कमेटी के दो पदेन सदस्य बनाए गए अधिकारी बदल चुके हैं। कमेटी की जिम्मेदारियों में शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन की नीति के साथ-साथ मृत शिक्षकों के आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति, विद्यालय टाइमिंग और शिक्षा सेवा के प्रशासनिक उप-संवर्ग के पुनर्गठन पर अनुशंसाएं शामिल हैं। कमेटी का गठन 8 जून को हुआ था और कई बैठकें हो चुकी हैं, रिपोर्ट का ड्राफ्ट तैयार है और फाइनल टच दिया जा रहा है।

नये प्राथमिक शिक्षा निदेशक आज लेंगे प्रभार

प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पद पर राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरित किए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज कुमार मंगलवार को पदभार संभालेंगे। वर्तमान प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र का तबादला लखीसराय के जिलाधिकारी के पद पर हुआ है, जहां वे भी मंगलवार को योगदान देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post