Utter Pradesh, Prayagraj: रेलवे अस्पतालों में तैनात कॉन्ट्रैक्ट चिकित्सकों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब इन चिकित्सकों को 95 हजार रुपये से लेकर 1.42 लाख रुपये तक मानदेय मिलेगा। यह निर्णय पूर्व सीआरबी जया वर्मा सिन्हा के प्रयागराज दौरे के दौरान रेलवे कर्मचारियों द्वारा उठाई गई मांग के बाद लिया गया।
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ के महामंत्री आरपी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जया वर्मा सिन्हा से मुलाकात की थी, जिसमें चिकित्सकों के कम मानदेय के कारण उनकी कमी के बारे में बताया गया। संघ ने 75 हजार रुपये की जगह 1.25 लाख रुपये देने की मांग की थी, जिस पर सीआरबी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
ये भी पढ़ें: महंगाई बढ़ी पर शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं, दस हजार के मानदेय में Shikshamitra का नहीं हो पा रहा भरण पोषण
बुधवार को रेलवे बोर्ड ने मानदेय बढ़ाने का पत्र जारी किया। इसके तहत जीडीएमओ श्रेणी का मानदेय 75 हजार से 95 हजार, स्पेशलिस्ट (पहला वर्ष) का 95 हजार से 1.23 लाख, स्पेशलिस्ट (दूसरा वर्ष या अधिक) का 1.05 लाख से 1.30 लाख और सुपर स्पेशलिस्ट का 1.15 लाख से 1.42 लाख रुपये कर दिया गया है। इस निर्णय का इंप्लाइज संघ ने स्वागत किया है, जिससे उम्मीद है कि चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सकेगा।