OPS के लिए सरकारी कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान, सरकार को घेरने का बना यह प्लान


NMOPS News: सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की बहाली के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। कर्मचारियों ने कहा है कि वे तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक उनकी लंबित मांगों का समाधान नहीं हो जाता। विरोध के तौर पर, कर्मचारी दो सितंबर से काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इस आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा, जिसमें जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन भी शामिल होगा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) ने इस आंदोलन की रूपरेखा तय कर दी है। एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सभी प्रांतों की इकाइयों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत, 26 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। एनएमओपीएस शाखा के अध्यक्ष दिशांत सिंह ने बताया कि दो से छह सितंबर तक कर्मचारी काली फीती बांधकर काम करेंगे। इसके अलावा, 14 और 15 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी।  

इसके साथ ही, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post