भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 28 सितंबर को अवकाश, BSA गोण्डा ने जारी किया आदेश


Utter Pradesh, Gonda Rain Holiday: यूपी के गोण्डा जिले में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर 28 सितंबर 2024 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने इस आदेश की जानकारी देते हुए कहा है कि सभी विद्यालयों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 

अत्यधिक वर्षा के कारण उत्पन्न होने वाली संभावित समस्याओं से बचने के लिए सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post