एआरपी अब एक दिन में केवल दो स्कूल का ही करेंगे भ्रमण, विद्यालयों में दो घंटे तक परखनी होगी शिक्षा की गुणवत्ता


Basic Shiksha News UP, Amethi: परिषदीय स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) को अब नई दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने निर्देशित किया है कि एआरपी को प्रत्येक स्कूल में कम से कम दो घंटे मौजूद रहकर वहां की शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन करना होगा। इसके साथ ही, उन्हें शिक्षण कार्य में जो कमियाँ पाई जाती हैं, उन्हें दूर कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
अब तक, एआरपी अक्सर एक दिन में तीन से चार स्कूलों का दौरा कर, वहां की फोटो और वीडियो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर देते थे। लेकिन नई व्यवस्था के तहत, एआरपी को प्रत्येक स्कूल में कम से कम दो घंटे रुककर वहां की शिक्षा गुणवत्ता परखनी होगी। इसके बाद ही वे अपनी भ्रमण रिपोर्ट, फोटो और वीडियो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के इस कदम से अपेक्षा है कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और शिक्षण विधियों में सुधार लाया जा सकेगा। एआरपी की गतिविधियों की रिपोर्ट महानिदेशक स्कूल शिक्षा तक पहुंचेगी, और विभागीय अधिकारियों की निगरानी में सुधार की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाएगा।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा का निर्देश है कि प्रत्येक एआरपी एक दिन में केवल दो ही स्कूल का भ्रमण करें। वह स्कूलों में कम से कम दो घंटे रहकर शिक्षा की गुणवत्ता देखें और उसमें सुधार कराएं। इसको लेकर एआरपी को निर्देशित कर दिया गया है। एआरपी के स्कूल भ्रमण से शिक्षकों को भी सुगमता होगी और नई तकनीक से पढ़ाने की जानकारी भी मिलेगी। -संजय कुमार तिवारी, बीएसए

Post a Comment

Previous Post Next Post