OPS बहाली के लिए राष्ट्रपति को भेजे गए 3.75 लाख पोस्ट कार्ड, पुरानी पेंशन बहाली के लिए बनी ये रणनीति


Old pension News, Lucknow: उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 3.75 लाख पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति को भेजे हैं। रविवार को लखनऊ में हुई प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में यह जानकारी दी गई।

बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान की समीक्षा की गई। सभी जिलाध्यक्षों को 30 सितंबर तक उन शिक्षकों और कर्मचारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर पोस्ट कार्ड भेजने का निर्देश दिया गया, ताकि 5 लाख पोस्ट कार्ड भेजने का लक्ष्य पूरा हो सके।

अनिल यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है और इसके बंद होने से शिक्षकों और कर्मचारियों का हक मारा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग से अनुरोध किया कि अक्टूबर में तबादला आदेश जारी किए जाएं ताकि शीतावकाश से पहले ट्रांसफर पूरा हो सके।

प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिकांत द्विवेदी ने शिक्षा मित्रों के स्थायीकरण के लिए नई नियमावली बनाने की मांग की। उन्होंने विद्यालयों में एनजीओ के शामिल करने का विरोध किया और कहा कि सरकार स्कूलों को प्राइवेट लिमिटेड हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही है।

बैठक में अमित सिंह, संदीप जायसवाल, विनय सिंह, सुधाकर यादव, सरिता सिंह, राकेश पांडेय और महेश कुमार जैसे पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post