ब्लाक प्रमुख के दो शिक्षक व शिक्षामित्र पुत्र, जांच के आदेश


Utter Pradesh, Jaunpur: विकासखंड सुइथाकलां की ब्लाक प्रमुख विद्या तिवारी के शिक्षक पुत्रों के खिलाफ प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दुबे ने मंगलवार को जिलाधिकारी से गंभीर शिकायत की। आरोप है कि प्रमुख के दो पुत्र परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं और अक्सर विद्यालय नहीं जाते, जबकि एक पुत्र शिक्षा मित्र हैं और लखनऊ में निवास करते हैं।

प्रधान संघ अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दोनों शिक्षक पुत्र ब्लाक मुख्यालय पर बने प्रमुख कक्ष में अनधिकृत रूप से बैठकर राजनीति करते हैं। क्षेत्र पंचायत की बैठक में उनके बड़े और मझले पुत्र मंच पर बैठे थे, जिस पर गैरवांह प्रधान विजय सिंह और कम्मरपुर प्रधान अनुजा सिंह के पति ने आपत्ति जताई। इस पर प्रमुख के करीबी लोगों ने जनप्रतिनिधियों को अपशब्द कहे और धमकी दी।

जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए, एसडीएम शाहगंज और बीडीओ सुइथाकलां की तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर रिपोर्ट मांगी है। प्रमुख के पुत्र उमेश चंद तिवारी ने कहा कि वे नियमित रूप से विद्यालय जाते हैं और अपने 72 वर्षीय मां की सेवा में भी समय देते हैं, और प्रमुख पद का कोई दुरुपयोग नहीं किया जा रहा है।

इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post