Anudeshak News: प्रमुख सचिव से मुलाकात के बाद बोले तारकेश्वर शाही, अनुदेशकों के हित में वार्ता सार्थक!

Anudeshak Latest News, Lucknow: अनुदेशकों का धरना-प्रदर्शन लखनऊ के बेसिक शिक्षा निदेशालय पर जारी है। बुधवार देर शाम प्रमुख सचिव डॉ एम के सुंदरम् से अनुदेशकों की बात हुई। इस बैठक में अनुदेशक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सहित तारकेश्वर शाही, मनोज राय, प्राची मिश्रा, स्मृति मिश्रा शामिल थी। इस बैठक के बाद भी अनुदेशकों ने धरना रोकने पर साफ तौर पर मना कर दिया है और कहा कि जब तक सरकार लिखित रूप में नहीं देगी, तब तक अनुदेशकों का लखनऊ में धरना शांतिपूर्ण जारी रहेगा। प्रमुख सचिव से मुलाकात में क्या कुछ हुआ तारकेश्वर शाही ने बताया, आइए जानते हैं.

अनुदेशक संघ के पदाधिकारी और अन्य प्रतिनिधियों ने कल सचिव से मुलाकात की, इस बैठक में क्या कुछ हुआ इसके बारे में बताते हुए तारकेश्वर शाही ने कहा "हमारी वार्ता हर मुद्दे पर हुई है। माननीय प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुन्दरम सर के साथ मुलाकात में अनुदेशकों को नियमित करने के लिए हम लोगों ने उदाहरण दिया की माध्यमिक के विद्यालयों में जैसे शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी मानदेय पर और उन को नियमित करने का काम किया गया सेम मैटर अभी अनुदेशकों की भी नियुक्ति मानदेय पर तो हुई है और सेम प्रक्रिया से हुई है। जैसे उनकी हुई थी और उनको रेगुलर टीचर बना दिया गया। उसी तर्ज पर इनको भी रेगुलर टीचर बनाया जाए। उन्होंने कहा हम माध्यमिक के सचिव से बात करेंगे, रास्ता निकाला जाएगा। अनुदेशकों के नियमितीकरण की व्यवस्था बनाई जाएगी और जब तक नियमितीकरण नहीं होता है तब तक इनके बेहतर मानदेय के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से डिस्कॅस करके निर्णय लिया जाएगा। प्रधानमंत्री के आयुष्मान कार्ड से भी जोड़ने की बात कही गई। इनको सी सी एल देने की बात कही गई जो शिक्षकों को मिलता है। इनको मैटरनिटी लीव दो बच्चों के लिए देने की बात कही गई। तमाम मुद्दों पर सार्थक वार्ता हुई, वार्ता सफल भी हो जाएगा। हमारे अनुदेशक यहाँ इंतजार कर रहे हैं। आज धरने को हम लोगों ने दूसरे रूप में कर दिया अब कोई नारेबाजी नहीं होगी, कोई बैनर नहीं होगा, हम सिर्फ इंतज़ार करेंगे, जब कार्यवृत्त आ जाएगी, हम लोग अपने अपने घरों को चले जाएंगे। उसके वहाँ से मैसेज आया कि जब वार्ता हो गई तो धरना क्यों लगाया तो हम लोगों ने बताया कि धरना नहीं हम इंतज़ार कर रहे हैं। आप कार्यवृत्त जारी कर दीजिए हम अपने घरों को चलें जाएंगे।"

Post a Comment

Previous Post Next Post