UP में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए नीति जारी, सबसे पहले इन शिक्षकों का होगा तबादला


UP Teacher Transfer News: सरकार ने प्राइमरी शिक्षकों के अंत:जनपदीय स्थानांतरण की नई नीति जारी की है। इस नीति के अनुसार, सबसे पहले उन स्कूलों से शिक्षक स्थानांतरित किए जाएंगे जहां शिक्षकों की कमी है और जो वर्तमान में बंद पड़े हैं। इन बंद स्कूलों में अधिकतम दो शिक्षकों को भेजा जाएगा। स्थानांतरण में दिव्यांग महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी, इसके बाद दिव्यांग पुरुष, सामान्य महिला और फिर सामान्य पुरुष शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के प्रश्न पर शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब, जानें कब होगा Teacher Promotion!

प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का स्थानांतरण पहले किया जाएगा, इसके बाद अपर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों का स्थानांतरण होगा। जिन स्कूलों में एक ही शिक्षा मित्र होगा, वहां सबसे पहले एक शिक्षक भेजा जाएगा, जबकि जहां एक शिक्षक और एक शिक्षा मित्र होंगे, वहां तबादला उसके बाद किया जाएगा। पांच या उससे अधिक शिक्षकों वाले स्कूलों से तबादला सबसे पहले अन्य स्कूलों में किया जाएगा। इस प्रक्रिया की शीघ्र शुरुआत के लिए सरकार ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक को निर्देश जारी किए हैं।

शिक्षक ट्रांसफर का चैनल फालो करें (क्लिक करें)- Teachers Transfer WhatsApp

Post a Comment

Previous Post Next Post