UP के इस जिले में शिक्षकों की समायोजन लिस्‍ट जारी होते ही उठे सवाल, जानें किस-किस के हैं नाम


Basic Shiksha Samayojan List: बेसिक शिक्षकों के समायोजन की सूची जारी हो गई है। बरेली जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के प्राइमरी स्कूलों में 299 सहायक अध्यापक और 20 प्रधानाध्यापक सरप्लस पाए गए हैं। इस समायोजन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 303 स्कूलों में इन सरप्लस शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा। वहीं, नगर क्षेत्र में तीन शिक्षकों को सरप्लस दिखाया गया है जबकि 36 पद रिक्त हैं। समायोजन की सूची जारी होने के साथ ही शिक्षक नेताओं द्वारा विरोध के स्वर उठाए गए हैं।


शिक्षक नेता जितेंद्र गंगवार ने आरोप लगाया है कि सूची में कई गड़बड़ियां हैं। कई स्कूलों में जहां छात्रों की संख्या कम है और शिक्षकों की संख्या अधिक है, उनके नाम इस सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। उदाहरण के तौर पर, फरीदापुर इनायत खां स्कूल में 58 बच्चों पर चार शिक्षक हैं, लेकिन इनका नाम सरप्लस सूची में नहीं है। 


इसके अलावा, जिले में 150 से कम छात्रों वाले करीब 300 हेडमास्टर पदों पर तैनात हैं, लेकिन समायोजन की सूची में केवल 20 हेडमास्टर ही शामिल किए गए हैं। कई कंपोजिट स्कूलों में डबल हेडमास्टर होने के बावजूद कुछ को समायोजन में छोड़ दिया गया है। बिथरी के पहाड़पुर और पटपरगंज जैसे क्षेत्रों में भी इसी तरह की समस्याएं देखी गई हैं। शिक्षकों ने यह भी चिंता जताई है कि जब तक 69000 शिक्षक भर्ती का मामला हल नहीं हो जाता, तब तक समायोजन की प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। विभाग ने इस मुद्दे पर आपत्तियां मांग ली हैं, और आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post