टीचर दस सालों से बिना स्कूल आए ले रही वेतन, पति को बताती है एसटीएफ का अधिकारी


UP School News, Meerut: प्राथमिक विद्यालय सीना गांव में पिछले दस वर्षों से शिक्षिका सुजाता यादव के बिना स्कूल आए वेतन पाने का मामला सामने आया है। गुरुवार को यह मामला उजागर हुआ, जब प्रधानाध्यापक कुलदीप सिंह ने उच्चाधिकारियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। सुजाता यादव, जो 2013 से सहायक अध्यापिका हैं, पिछले एक साल से विद्यालय में उपस्थित नहीं हुईं। प्रधानाध्यापक ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में शिक्षिका अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचीं और उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने लगीं, जिसे प्रधानाध्यापक ने रोक दिया। 

कुलदीप सिंह का आरोप है कि सुजाता अपने पति को एसटीएफ में बड़ा अधिकारी बताकर दबाव बनाती हैं और उनके पति ने भी फोन करके पत्नी का ख्याल रखने की बात कही। 
बीईओ सुरेंद्र गौड़ ने कहा कि छह महीने पहले इस मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई थी और शिक्षिका का वेतन रोक दिया गया है। बीएसए आशा चौधरी ने भी कहा कि मामले की जांच की जाएगी। 
स्कूल में कुल 91 बच्चे हैं, लेकिन सुजाता की गैरहाजिरी के कारण अब केवल दो शिक्षक बचे हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post