बेसिक विद्यालयों में समायोजित होंगे सरप्लस शिक्षक


UP Teacher, Gonda News: जिले के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में जल्द ही सरप्लस शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा। जहां शिक्षक अधिक हैं, वहां से हटाकर कम शिक्षकों वाले स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा। यह कदम पठन-पाठन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है, क्योंकि कुछ विद्यालयों में शिक्षक की संख्या छात्रों की संख्या के मुकाबले अधिक है, जबकि कुछ में शिक्षक की कमी है। 


बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों के समायोजन का निर्णय लिया है। विभाग ने विकास खंड स्तर से विद्यालयों का डेटा जुटाकर, मानव संपदा पोर्टल और प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट की गई जानकारी के आधार पर सरप्लस और रिक्तियों वाले स्कूलों की सूची तैयार की। इस सूची में 300 शिक्षकों और 51 हेड मास्टरों को शामिल किया गया। इसके बाद आपत्तियां मांगी गई और बुधवार को रिवाइज सूची जारी की गई, जिसमें 289 सहायक अध्यापक और 51 हेड मास्टरों का समायोजन किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post