Siddhartnagar News: जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने प्राथमिक विद्यालय, टड़वा विकास क्षेत्र डुमरियागंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 61 बच्चों के नामांकन के सापेक्ष केवल 22 बच्चे उपस्थित पाए गए।
विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति
विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति के कारण छत से पानी टपक रहा था। बच्चों के जूता-मोजा नहीं पहने हुए थे, जो स्वच्छता और स्वास्थ्य के मानकों के खिलाफ था।
अभिभावकों की बैठक और सुधार के निर्देश
जिलाधिकारी ने अभिभावकों की नियमित बैठक कराने और उन्हें जूता-मोजा व ड्रेस खरीदने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 15 दिनों के अंदर आवश्यक सुधार लाने की हिदायत दी गई है।
टीएलएम और शिक्षक डायरी की कमी
टीएलएम (टीचर लर्निंग मैटेरियल) का सामान सही जगह पर नहीं रखा गया था। शिक्षक डायरी भरने में भी लापरवाही पाई गई थी और समय सारणी नहीं बनी थी। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक काजी महफूजुलहक को स्पष्टीकरण देने और 15 दिनों के भीतर सुधार लाने का आदेश दिया।
अनुपस्थित शिक्षा मित्र और वेतन कटौती
शिक्षा मित्र मीना त्रिपाठी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थीं। जिलाधिकारी ने आज का वेतन काटने का निर्देश दिया और सुधार लाने के लिए आदेश जारी किए हैं।
पेंटिंग और कार्य में शिथिलता
विद्यालय की दीवारों पर पेंटिंग नहीं कराई गई थी और कार्य में शिथिलता पाई गई। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार से स्पष्टीकरण प्राप्त करने और सुबह 8 बजे से क्षेत्र में रहकर विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।
रजिस्टर और शिक्षक डायरी की अनुपस्थिति
विद्यालय में कोई भी रजिस्टर पूर्ण नहीं पाया गया। शिक्षामित्र रोहिनी त्रिपाठी द्वारा शिक्षक डायरी नहीं भरी गई थी। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।