शिक्षामित्रों का लखनऊ में आज से होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन



Utter Pradesh Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र 27 अगस्त से लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। आम शिक्षक/शिक्षामित्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष उमा देवी ने बताया कि यह धरना शिक्षामित्रों की मान-सम्मान और विभिन्न लंबित मांगों को लेकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य सरकार उनकी मांगों पर पूरा नहीं करती। 

शिक्षामित्रों की मुख्य मांगों में वेतन वृद्धि, स्थायीकरण और अन्य मांगे शामिल हैं। कहा जा रहा है कि 27 अगस्त मंगलवार से शिक्षामित्र धरना स्थल पर बड़ी संख्या में जुटने की तैयारी कर रहे हैं, और इस प्रदर्शन का असर प्रशासनिक गतिविधियों पर भी पड़ सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post