पेंशन के लिए विधवा बनीं 4487 सुहागिन महिलाएं



Gonda News: यूपी के गोंडा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 1-2 नहीं बल्कि 4487 महिलाएं ऐसी हैं जो विधवा बनकर निराश्रित पेंशन ले रही हैं और राशन कार्ड में पति के हिस्से का राशन भी। जब खाद्य रसद विभाग ने महिला कल्याण विभाग से सूची मंगाई तो इसका खुलासा हुआ. सूत्रों के मुताबिक यह गड़बड़ी लगभग 3 वर्ष से चल रही है. कागज इसकी पुष्टि कर रहे हैं. राशनकार्ड में आधार जुड़ने के बाद यह सच सामने आया कि हजारों महिलाएं दोनों विभागों की लाभार्थी हैं. 


यह एक जिले का आंकड़ा है. जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि शासन से निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों की सूची मिली है, जो राशन कार्ड के जरिए मृत पति के हिस्से का भी अनाज कोटे से ले रही थीं. सत्यापन करने के बाद जो महिला जिस योजना की पात्र होगी, उसका पालन करवाया जाएगा. एक महिला को 1,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है. इस तरह से 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 3 वर्ष में इनको पेंशन के रूप में दी गई है. इसके अलावा एक यूनिट अधिक राशन का लाभ भी महिलाओं ने उठाया

Post a Comment

Previous Post Next Post