परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के समायोजन के लिए जारी हुई सूची, आपत्तियां 31 अगस्त तक


UP School News, Firozabad: बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के समायोजन के लिए 202 शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत अब इन शिक्षकों के स्कूल बदले जाएंगे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आशीष पांडेय के अनुसार, जारी की गई सूची पर आपत्तियां 31 अगस्त तक आमंत्रित की गई हैं। नगर क्षेत्र में कुल तीन शिक्षकों का समायोजन होगा। 


समायोजन प्रक्रिया के पहले चरण में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन की शुरुआत की गई है। इसमें 195 शिक्षकों का समायोजन ग्रामीण क्षेत्र में और एक सहायक अध्यापक का समायोजन नगर क्षेत्र में किया जाएगा। 


नगर क्षेत्र में एक सहायक अध्यापक का नाम सूची में शामिल है, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी तीन दिन पूर्व हत्या हो चुकी है। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्र में चार प्रधानाध्यापकों और नगर क्षेत्र में दो प्रधानाध्यापकों का समायोजन भी होगा।


बीएसए आशीष पांडेय ने बताया कि जिले में समायोजन के लिए कुल 202 शिक्षकों की सूची जारी की गई है और इसे कार्यालय में चस्पा कर दिया गया है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी और विभाग से मिलने वाले आदेश के अनुसार जिला स्तर पर समायोजन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिले में कुल 1827 स्कूल हैं और इनमें लगभग सात हजार शिक्षक व अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post