सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक ने बच्चों को खिलाया मांस, BSA ने लिया एक्शन


Meerut: सरकारी स्कूल के द्वारा प्रिंसिपल ने हिंदू बच्चों को नॉनवेज खिलाने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने मिड डे मील के बजाय दो बच्चों को नॉनवेज ऑफर किया, इसके बाद एक बच्चे ने इंकार कर तो दूसरे दिव्यांग बच्चें को प्रिंसिपल ने नॉनवेज खिला दिया। छोटे बच्चें को मांस खिलाने पर थाने में जमकर हंगामा हुआ, इसके बाद पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर को हिरासत में ले लिया। घटना वेदवाड़ा प्राइमरी स्कूल की है जिसके प्रिंसिपल मोहम्मद इकबाल ने बच्चों को नॉनवेज खिलाया है। जिसके बाद मेरठ की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी द्वारा निलंबन आदेश जारी करते हुए लिखा गया कि "प्राथमिक विद्यालय वेदवाड़ा में निरीक्षण के समय विद्यालय में दो बच्चे उपस्थित थे जबकि विद्यालय में 20 बच्चे पंजीकृत हैं तथा पंजिका के अनुसार 6 बच्चे उपस्थित हुए थे। मोहम्मद इकबाल प्रधानाध्यापक इस विद्यालय मैं कार्यरत हैं, जांच के उपरांत पता चला कि प्राथमिक विद्यालय में तीन बच्चे जो कि नामांकन के लिए आए हुए थे जिन्हें ₹100 देकर मांस मंगाया गया और एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चों को वितरित किया गया। विद्यालय में केवल दो हिंदू बच्चे हैं एक हिंदू बच्चा मानसिक रूप से दिव्यांग होने के कारण उसने भी मांस खा लिया, शेष में मुस्लिम बच्चे पंजीकृत हैं। उक्त के संबंध में इस तरह के लापरवाही प्रधानाध्यापक द्वारा जानबूझकर की गई प्रतीत होती है अतः मोहम्मद इकबाल प्रधानाध्यापक को प्रथम दृष्टि दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय लिसाड़ी नगर क्षेत्र में संबद्ध किया जाता है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post