अनुदेशकों से प्रमुख सचिव की वार्ता रही सकारात्मक


Anudeshak News, Lucknow: प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर बुधवार को भी धरना जारी रखा। शाम को विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम से उनकी सकारात्मक वार्ता हुई। हालांकि, प्रमुख सचिव ने लिखित कार्यवृत्त जारी होने तक धरना समाप्त न करने की सलाह दी। 

परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव ने आयुष्मान योजना का लाभ, ईपीएफ, जिले में तबादले, सीसीएल और बच्चों की संख्या की बाध्यता समाप्त करने जैसे मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। प्रमुख सचिव से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में विक्रम सिंह, राम कुमार निगम, राम सिंह, तारकेश्वर शाही, प्राची मिश्रा और स्मृति मिश्रा शामिल थे। अनुदेशक सोमवार से धरने पर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post