अयोध्या में लाइट चोरी पर CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश)

Ram Mandir Ayodhya, Yogi Adityanath News: अयोध्या में भक्ति पथ और राम पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक के 3,800 'बैम्बू' और 36 'प्रोजेक्टर लाइट' चोरी हो गई हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा ऐतराज जताया और विपक्ष को घेरते हुए आरोप लगाया कि लाइट वेंडर को लोकसभा चुनाव से पहले लगाने का जिम्मा था,  लेकिन न लगाकर फर्जी भुगतान की साजिश रची गई। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वेंडर के साथ-साथ संरक्षण देने वाले भी जल्द पकड़े जाएंगे और भ्रष्टाचार करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि राम नगरी के विकास से उन्हें परेशानी है, इसलिए वे इंटरनेट मीडिया पर दुष्प्रचार कर रहे हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अयोध्या में 75 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण और शिल्यान्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम के बाद नरेंद्र देव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और चंदन का पौधा लगाया।

राम पथ से लाइट चोरी का मामला यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा ने राम जन्मभूमि थाना में दर्ज कराया है। राम पथ पर 6,400 बैम्बू लाइट और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post