UP Shikshamitra News: शिक्षामित्रों को योगी सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए जाने वाले मानसून सत्र से बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन बजट पेश होने और विधानसभा में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के बयान के बाद शिक्षामित्रों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात की जिसके बाद मुलाकात से शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी निकालकर आ रही है, इसकी जानकारी शिक्षामित्र संघ के महामंत्री सुशील कुमार यादव ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद दी। शिक्षा मंत्री ने शिक्षामित्र संघ से मुलाकात में क्या हुआ सुशील कुमार यादव ने बताया.
शिक्षा मंत्री संदीप से मुलाकात में शिक्षामित्र संघ ने रखे सात बिंदु, दो बिंदु पर लग सकती है मोहर!
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के महामंत्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि "सदन के जो सवाल और जवाब होते हैं वो सदन की मर्यादा और सदन के संवैधानिक अनुरूप में होते हैं।
उस पर हम लोग ना तो कुछ कर सकते हैं और ना कुछ कह सकते हैं। शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर के पिछले 1 साल से हम उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के समस्त पदाधिकारी और सभी शिक्षा मित्र लगातार प्रयासरत थे कि सरकार से जो संवाद बीच में टूटा था
हम लोग संवाद स्थापित कर सकें और आज भी कर रहे हैं। बीच बीच में कुछ समस्याएं आईं। कई बार कार्यक्रम भी किए गए पर कोई कार्यक्रम ऐसा नहीं किया गया जो सरकार का विरोध करता हो। जितने भी कार्यक्रम किए गए अपनी समस्याओं का समाधान कराने और अपनी मांगों को लेकर के किया गया। शिक्षा मंत्री से मुलाकात में हमने सात बिन्दु दिए थे और सात बिन्दु में कौन से बिन्दु पर काम होगा ये मंत्री जी ने स्पष्ट नहीं कहा है।
उन्होंने कहा है कि इसमें से दो बिंदुओं पे काम हो रहा है और बहुत जल्दी इस पर आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा और हम भी चाहते है की आपकी समस्याओं का समाधान हो क्योंकि आप लोग शिक्षक है और विद्यालय चलाते है, बच्चो का भविष्य बनाते है। आपकी समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने ये भी कहा की बीच में कुछ चीज़े रही जिसकी वजह से दिक्कतें रहीं।
लेकिन अब उम्मीद है की जल्दी आपका ये काम हो जायेगा। अब ये उन्होंने हमें भरोसा दिया है और यही भरोसा माननीय मंत्री जी का हम उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को दे रहे हैं कि आप लोग परेशान ना हो।