अध्ययन के नाम पर दो साल तक गायब रही सहायक अध्यापिका, बीएसए ने की कार्रवाई


भेटुआ विकासखंड के कंपोजिट स्कूल कटरा रानी में तैनात सहायक अध्यापिका निलोफर रजा के खिलाफ बीएसए ने कठोर कार्रवाई की है। निलोफर रजा 7 जुलाई 2022 से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित चल रही थीं। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बीएसए को इस विषय में सूचित करने के बाद बीएसए ने उन्हें स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मंगलम महिला महाविद्यालय मुसाफिरखाना में प्रवेश लेने की बात कही, लेकिन अनुपस्थिति के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
बीएसए ने मामले की जांच के लिए गौरीगंज, भेटुआ और अमेठी के खंड शिक्षा अधिकारियों की एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई। जांच में पाया गया कि निलोफर रजा ने महाविद्यालय में प्रवेश की रसीद कटवाने के बावजूद वहां एक भी दिन पढ़ाई नहीं की और बिना अवकाश स्वीकृत कराए लगातार दो वर्षों तक अनुपस्थित रहीं।
जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने निलोफर रजा को डिमोट करते हुए उन्हें मूल पद और वेतन पर वापस कर दिया है और उन्हें विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति दी है। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि विभाग को गुमराह करने वाले और लगातार अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के खिलाफ जांच की जा रही है और उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post