भाजपा विधायक ने अनुदेशकों को नई शिक्षा नीति के पैरा 5.5 के तहत नियमित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। बबीना, झाँसी विधायक राजीव सिंह 'पारीछा' ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अनुदेशकों के कम मानदेय वा नियमित करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख सचिव से मुलाकात के बाद बोले तारकेश्वर शाही, अनुदेशकों के हित में वार्ता सार्थक!
विधायक राजीव सिंह 'पारीछा' ने अनुदेशकों को नियमित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में लिखा है कि "सादर अभिवादन सहित निवेदन करना है कि मेरे समक्ष परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन (उ.प्र.) के पदाधिकारी प्रिंस चौधरी ने प्रार्थना पत्र (मूल प्रति संलग्न) प्रस्तुत किया है।
पत्रानुसार सम्पूर्ण उ.प्र. में वर्ष 2013 से लगभग 27555 प्रशिक्षित स्नातक अनुदेशक शिक्षक पदस्थ हैं जिन्हें वर्ष के 11 माह 9000/-रू. प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है, नई शिक्षा नीति के पैरा 5.5 में इनके विषय को अनिवार्य विषय माना गया है साथ ही सभी को नियमित करने की भी बात कही गयी है। प्रार्थीगणों ने नई शिक्षा नीति के तहत
सभी अनुदेशकों को नियमित करने एवं समान कार्य, समान वेतन लागू कराये जाने की मांग की है। अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त के सम्बन्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।"