महानिदेशक से मिलने का प्रस्ताव अनुदेशकों ने ठुकराया, लखनऊ में जारी रहेगा अनुदेशकों का शक्ति प्रदर्शन


UP Anudeshak News, Lucknow: परिषदीय विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों ने अपनी नियमितीकरण और समान वेतन की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। अनुदेशकों ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत उनके नियमितीकरण के साथ-साथ समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की है। धरने के दौरान बड़ी संख्या में अनुदेशक निदेशालय पहुंचे और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस अधिकारियों ने अनुदेशकों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मुलाकात का प्रस्ताव दिया, जिसे अनुदेशकों ने अस्वीकार कर दिया। परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि वे सचिव या मुख्य सचिव से वार्ता करेंगे, क्योंकि महानिदेशक से की गई बातचीत का कोई परिणाम नहीं निकला। 


उनकी प्रमुख मांगों में अनुदेशकों का स्वतः नवीनीकरण, चल रहे मुकदमों की वापसी, महिला अनुदेशकों के तबादले, आयुष्मान योजना का लाभ, असामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की गारंटी, और सीएल व सीसीएल की सुविधा शामिल है। धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता। धरने में संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रमुख यादव, आरके वर्मा, राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कृतार्थ सिंह, और शिक्षामित्र अनुदेशक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक तारकेश्वर शाही समेत अन्य समर्थक शामिल हुए।
Anudeshak Lucknow Dharna News

Post a Comment

Previous Post Next Post