शिक्षामित्र को एंटी करप्शन टीम ने तीन हजार की रिश्वत लेते दबोचा


Utter Pradesh, Shikshamitra, Jhansi News: उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर क्षेत्र में आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की वैधता को लेकर रिश्वत लेने का मामला उजागर हुआ है। बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने ग्राम बुखारा में शिक्षा मित्र मनीष तिवारी को रंगे हाथ तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह जानकारी विजय आदिवासी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मिली थी। 
विजय आदिवासी ने बताया कि मनीष तिवारी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के लिए अवैध रूप से पैसे मांग रहा था। एंटी करप्शन टीम ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और मऊरानीपुर थाना ले गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह ने पुष्टि की कि एंटी करप्शन टीम अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post