15 अगस्त पर स्कूलों में शिक्षकों को अपनी जेब से बांटनी होगी मिठाई


Government School, Bareilly News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बरेली के परिषदीय स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बीएसए ने इस संबंध में कार्यक्रम की रूपरेखा जारी कर दी है, जिसमें सुबह 6 बजे प्रभात फेरी, सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता और पौधरोपण शामिल हैं। हालांकि, इस बार बच्चों को मिठाई बांटने के लिए कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है। इससे शिक्षकों को अपने खर्च पर ही मिठाई बांटनी पड़ेगी। शिक्षकों का कहना है कि परंपरागत रूप से मिष्ठान वितरण के लिए बजट की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और एमडीएम का वितरण होगा या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है। यूटा के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर मिष्ठान वितरण के लिए बजट सुनिश्चित होना चाहिए, ताकि प्रधानाध्यापक अपने खर्च पर मिठाई वितरण की स्थिति से बच सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post