लखीमपुर-खीरी के स्कूलों में बारिश की छुट्टी, आदेश जारी



Rain holiday in Lakhimpur Kheri School: उत्तर प्रदेश में बारिश को देखते हुए तमाम जिलों के जिलाधिकारियों ने विद्यालयों में छुट्टी के आदेश दिए हैं। लगभग 65 जिलों में जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना बन रही है। 


ऐसे में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा छुट्टी का आदेश दिया गया है, कितने दिन रहेगी लखीमपुर खीरी में बारिश की छुट्टी?

ये भी पढ़ें: सीतापुर के स्कूलों में बारिश की छुट्टी, देखें आदेश

लखीमपुर खीरी में हो गई बारिश की छुट्टी


पत्र जारी करते हुए प्रवीण कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी ने लिखा है "जिलाधिकारी महोदया, लखीमपुर खीरी के निर्देशानुसार जनपद में अतिवृष्टि एवं विद्यालयों में जलभराव को दृष्टिगत रखते हुए जनपद लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन परिषदीय/मान्यता प्राप्त व सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०ई० बोर्ड के समस्त विद्यालयों में दिनांक 04.07.2024 को शिक्षण कार्य बन्द रहेगा तथा छात्र-छात्रायें विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्यों / दायित्वों का निर्वाहन करेगें। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post