क्या सच में ऑनलाइन हाजिरी से शिक्षकों को मिल गई राहत? जानिए सच या अफवाह



UP Online Attendance News: ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश के बाद शिक्षकों का संघर्ष जारी है। 2 दिन चले प्रदर्शन के बाद मंगलवार शाम सूचना आई की परिषदीय शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश निरस्त हो गया है। शिक्षकों के ग्रुप में यह सूचना तेजी से वायरल हुई। जिससे शिक्षक भी असमंजस में पड़ गए कि यह सूचना सही है या ग़लत।


लेकिन आपको बताते चलें की खबर लिखे जाने तक बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लिखित में ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। जिसमें यह स्पष्ट दर्शाया गया हो कि ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को निरस्त किया जाता है। साथ ही जब अधिकारियों से इस विषय में बात करने की कोशिश की गई तो अधिकारियों ने आदेश के रद्द होने से साफ मना कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक शिक्षकों को पहले से ही 30 मिनट की अतिरिक्त छूट दी गई है। आपको बताते चलें की 8 जुलाई जब से ऑनलाइन उपस्थिति की शुरुआत विभाग ने की है। तब से शिक्षक डिजिटल उपस्थिति के विरोध में है। और शिक्षकों ने Online Attendance का पूर्ण बहिष्कार कर रखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post