आदेश के अनुसार प्रशिक्षु 12 जुलाई से 21 जुलाई के बीच परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसी बीच वह आवेदन शुल्क भी जमा करेंगे। ध्यान दें आवेदन शुल्क 600 रूपए है।
आवेदन ऑनलाइन ही होगा और ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है 21 जुलाई के बाद किसी भी दशा में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए प्रशिक्षु तय समय की भीतर ही परीक्षा के लिए आवेदन कर लें।
आदेश पत्र देखने के लिए: यहां क्लिक करें
Your Queries: up deled exam date 2024 first semester, up deled exam date 2024