अनुदेशकों ने उठायी नियमितीकरण की मांग, नीति आयोग की सदस्या को सौंपा ज्ञापन



Anudeshak Shikshak News: परिषदीय विद्यालय में तैनात अंशकालिक अनुदेशकों द्वारा मड़ावरा पहुंची नीति आयोग की सदस्या गार्गी राव को ज्ञापन सौंपते हुये नियमित किये जाने की मांग की गई। ज्ञापन में अनुदेशकों ने बताया कि वर्ष 2013 से अल्प मानदेय में कार्यरत हैं जबकि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा विभाग में संविदा के सभी पद समाप्त कर नियमित शिक्षक रखने की सिफारिश की गई है। 


अनुदेशकों द्वारा बताया गया कि मात्र 9000 रुपये प्रतिमाह में परिवार का भरण पोषण करना काफी कठिन हो रहा है अतः नई शिक्षा नीति के तहत अनुदेशकों को नियमित किया जाये। 


इस दौरान दीपक सोनी, इमरान खान, मानसिंह, श्यामकिशोर सोनी, मुनीन्द्र, इकलाख अहमद, मोहम्मद जुबैर, प्रकाश राय, जाकिर खान, मनोज कुमार, कमलेश कुमार, नासिर खान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post