स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या हुई कम तो प्राध्यापक और शिक्षामित्र पर होगी कार्यवाही


UP School: विद्यालय में साफ-सफाई ठीक तरीके से न होने और बच्चों की उपस्थिति कम होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र पर कार्रवाई के लिए बीएसए को निर्देशित किया। जब शाहजहांपुर के डीएम ने प्राथमिक विद्यालय अजीजगंज का निरीक्षण किया। जिसके बाद डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित करने के लिए निर्देश दिए। 


डीएम ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शत-प्रतिशत उपस्थिति तय करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से गिनती और पहाड़े भी सुने। उन्होंने प्राध्यापक को बच्चों के निर्धारित ड्रेस में ही विद्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने पर विशेष ध्यान देने के लिए शिक्षकों को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। विद्यालय के बाहर गंदगी पाए जाने पर संबंधित जोनल का जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
(अन्य खबरों के लिए नीचे Scroll करें)

Post a Comment

Previous Post Next Post