"यूपी के शिक्षकों को 'बाबू' बना दिया गया है" कांग्रेस नेता अजय लल्लू ने सरकार को घेरा



UP Teacher Online Attendance, Ajay Kumar Lallu News: उत्तर प्रदेश में 8 जुलाई से डिजिटल हाजिरी लगाने का आदेश जारी हुआ है जिसके विरोध में शिक्षक लगातार सोशल मीडिया से लेकर जमीन पर आंदोलन कर रहें हैं। रविवार को शिक्षकों ने ट्विटर पर आंदोलन चलाकर Digital Attendence का विरोध किया। शिक्षकों के तमाम संघ मिलकर आनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहें हैं। अब आनलाइन हाजिरी के विरोध मे शिक्षकों का साथ देने के लिए नेता साथ आ गए हैं। 


उत्तर प्रदेश की 16वीं और 17वीं विधान सभा के सदस्य और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी शिक्षकों के हैजटैग #Boycottऑनलाइनहाजिरी को लगाकर ट्विटर (X) पर पोस्ट करके आनलाइन हाजिरी का मुद्दा उठाया.


आनलाइन हाजिरी विरोध पर बोले कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू

X पर पोस्ट करते हुए अजय कुमार लल्लू ने लिखा है  "योगी सरकार के पास बदलाव को लेकर कोई नीति नहीं है। उलजुलूल नियम थोपकर प्राइमरी के अध्यापकों के सर माथे कुछ भी लाद देना इनकी फितरत हो गई है। अध्यापकों को "बाबू" बना दिया गया है। सरकार बताएं कि प्रदेश भर में जो स्कूल पानी में डूबे हैं, जहां सड़क नहीं है, स्कूल जर्जर है वहां कैसे कोई अध्यापक अपनी 'ऑनलाइन हाजरी' देगा? और कथित 'ऑनलाइन हाजरी' से क्या बदलेगा? स्कूलों में आज़ भी बेंच नहीं है, बच्चे दरी पर बैठते हैं। इसको बदलने के लिए कोई रोडमैप नहीं है। शिक्षा विभाग लूटपाट का माहिर गिरोह बन गया है, सिर्फ़ लूट के लिए नियम तय होते हैं। सीएम साहब नींद से जागिए।"

Post a Comment

Previous Post Next Post