UP D.El.Ed 1st Semester Exam Date 2024: पहले सेमेस्टर के परीक्षा की बड़ी जानकारी आई सामने

परीक्षा देते हुए छात्र ( AI Image )

UP Deled Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश Deled ( पूर्व में BTC ) की परीक्षाओं को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही। UP Deled First Semester के छात्र कई महीनों से परीक्षा की राह देख रहे थे। और अब उनके लिए परीक्षा की तिथियों को लेकर बड़ी खबर हैं। पिछली बार की बात करें तो Deled 1st और Deled 2th Semester की परीक्षाएं 3 जुलाई से प्रारंभ हो गई थीं। और 8 जुलाई तक परीक्षाएं संपन्न कर ली गई थीं। लेकिन इस बार परीक्षाएं थोड़ी देरी से शुरू होंगी।

कब होंगी UP Deled 1st Semester की परीक्षा


Up Deled 2024 Exam Date: डीएलएनए परीक्षाओं के संबंध में बताते हुए Deled संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि Deled 2023 और 2022 बैच के साथी परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। 
उनको मैं बता देना चाहता हूं कि 5 से 10 दिन के बाद आपका परीक्षा फार्म भरवाया जाएगा, और जुलाई अंतिम सप्ताह तक परीक्षाएं करा ली जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षुओं से पढ़ाई में ध्यान देने की अपील भी की और कहा कि कोशिश करें कि आपका बैंक ने लगे।
उन्होने लिखा
#Big_breaking_news
डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परीक्षा आवेदन द्वितीय सप्ताह से लिया जाएगा, और परीक्षा जुलाई अंतिम सप्ताह तक प्रस्तावित..!

डीएलएड अतिरिक्त अवसर वालों कीं मार्कशीट जुलाई अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

UP Deled का एग्जाम कैसे होता है?

$ads={1}
UP DElEd exam Date 2024: अब आपको Deled Exam की प्रक्रिया के बारे में बता देते हैं। सामान्य परिस्थितियों में UP Deled की परीक्षाएं 3 दिनों के अंदर संपन्न करा ली जाती हैं। प्रथम सेमेस्टर में कुल 8 विषयों की परीक्षाएं ली जाती हैं। इसमें बाल विकास, शिक्षण अधिगम के सिद्वान्त, ,विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, हिन्दी, संस्कृत/उर्दू और कम्प्यूटर विषय शामिल होते हैं। जिनमें बाल विकास, सामाजिक अध्ययन और शिक्षण अधिगम के सिद्धांत का पेपर 50-50 नंबरों का होता है। वहीं विज्ञान,‌ गणित, हिंदी, संस्कृत/उर्दू और कंप्यूटर का पेपर 25-25 नंबरों का होता है। ये परीक्षाएं आफलाइन माध्यम में आयोजित की जाती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post