UP Teachers News, Prayagraj: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की प्रदेश कार्य समिति की ओर से 24 जून को लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के समस्त जिलों में शिक्षक अपनी मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 30 जुलाई को सुबह 10 बजे से धरना देंगे। 10 सूत्रीय मांगों में माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मानजनक मानदेय, सेवा नियमावली, कक्षा नौ से 11वीं के शुल्क में प्रधानाचार्य को सरकार की तरफ से वापसी, पुरानी पेंशन बहाली, मदरसों को बंद न करना आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: वित्त सचिव सोमनाथन बोले OPS मुमकिन नहीं, विजय बंधु का जोरदार पलटवार 'आप खुद OPS वाले है'
संघ के जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को उक्त मांगों पर विचार करने तथा शिक्षकों व कर्मचारियों के हित में आगामी बजट में धन उपलब्ध कराने के लिए दबाव बनाया जाएगा। वित्त विहीन विद्यालयों के प्रति सरकार की
उपेक्षापूर्ण नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त मांगों को अगर प्रदेश सरकार अनदेखा करती है तो सभी शिक्षक एकजुट होकर विधानसभा का घेराव करेंगे।