UP Teachers Online Attendance: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को डिजिटल अटेंडेंस को लेकर विरोध आज भी जारी रहा। शिक्षकों ने स्कूल समय के बाद दोपहर तीन बजे जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर सीएम को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सभी जिला मुख्यालयों पर यह धरना-प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों ने सोमवार से परिवार सर्वेक्षण का काम न करने का भी एलान किया है।
मोर्चा के प्रांतीय संयोजकों संतोष तिवारी, योगेश त्यागी, अनिल यादव, सुशील पांडेय, सुलोचना मौर्या, विजय बंधु, दिलीप चौहान ने मांगों को लेकर 15 जुलाई को हर जिले में डीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने ऐलान किया था।
उप्र. बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा 15 जुलाई के बाद भी मांगें पूरी न हुई तो संयुक्त मोर्चा 29 जुलाई को लखनऊ में महानिदेशक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करेगा।
यूटा के मीडिया प्रभारी सतेंद्र पाल सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एकजुटता दिखाई है। शासन शिक्षकों की 15 सीएल, 30 ईएल, कैशलेश चिकित्सा बिना प्रीमियम की मांग को पूरा करे उसके बाद ही डिजिटल अटेंडेंस लागू करने को सोचे।
Online Attendance Voting- ऑनलाइन हाजिरी पर सबसे बड़ा सर्वे, बताइए क्या ये फैसला सही है?