UP Teachers Online Attendance: उत्तर प्रदेश के शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक जिले में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्वीटर) पर हैजटैग चलाकर आनलाइन हाजिरी के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरी नहीं किया जाता तब तक ऑनलाइन हाजिरी का Boycott जारी रहेगा। रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने ट्विटर पर हैजटैग चलाकर आनलाइन उपस्थित के विरोध में आंदोलन किया। संघ द्वारा दिए गए हैजटैग #Boycottdigitalattendance पर शिक्षकों ने ट्वीट करके ट्रेंड चलाया।
Online Attendance: शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी विरोध पर चला योगी का बुल्डोजर!
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने X पोस्ट में लिखा है कि "शिक्षक अवकाश, भत्तों व हाज़िरी की व्यवस्था में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी से समानता की माँग कर रहे हैं, लेकिन एक योजना के तहत शिक्षकों को केवल डिजिटल हाज़िरी का विरोधी बताया जा रहा है। यह षड्यंत्र नहीं चलेगा। समानता लागू करनी होगी।"
Online Attendance Voting- ऑनलाइन हाजिरी पर सबसे बड़ा सर्वे, बताइए क्या ये फैसला सही है?