शिक्षामंत्री के बयान पर शिक्षामित्रों में आक्रोश


Shikshamitra Latest News, Gond: बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा विधानसभा में शिक्षामित्रों के बारे में दिये गये बयान पर शिक्षामित्रों में आक्रोश पैदा हो गया है। यहां उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र ने बेसिक शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मंत्री समय-समय पर अपने बयान बदलते रहते है। एक जिम्मेदार व विभागीय मुखिया होने के कारण यह शोभा नहीं देता।

 
एक बार सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री ने शिक्षामित्र के मांगों के संदर्भ में न्यायालय के आदेश के अनपालन में कमेटी का गठन किये जाने की बात कही थी और कहा था कि कमेटी की रिपोर्ट आते ही सरकार शिक्षामित्रों के पक्ष में निर्णल लेगी, जबकि अब मंत्री ने विधानसभा में कहा कि शिक्षामित्रों का कोई भी मामला विचाराधीन नहीं है। मंत्री बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं, जबकि वे शिक्षामित्रों के अभिभावक स्वरुप हैं। महंगाई के इस दौर में उन्हे शिक्षामित्रों के आर्थिक स्थिति के सुधार के लिए कदम उठाना चाहिए। किन्तु उनकी ओर से शिक्षामित्रों को अपने बयान के माध्यम से निराश किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने मंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि सरकार शिक्षा मित्रों के बारे में सकारात्मक कदम नहीं उठा पाती, तो शिक्षामित्रों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post