Shikshamitra Latest News, Sultanpur, Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गाँधी के शुक्रवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान उपस्थित होने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी अवधेश तिवारी ने शिक्षामित्रों की मूलभूत समस्याओं से संबंधित एक मार्मिक पत्र नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सौंपा।
उक्त पत्र में नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गाँधी से शिक्षामित्रों को मिल रहे अल्प मानदेय को इस महंगाई के दौर में नाकाफी बताया और नेता प्रतिपक्ष से उक्त समस्या को सदन में उठाने का आग्रह किया।
पत्र में अवधेश तिवारी ने लिखा है कि शिक्षामित्रों को अध्यापक पद पर समायोजित होने के दौरान 40 हज़ार वेतन लगातार 3 वर्षों तक प्राप्त हुआ। परन्तु समायोजन निरस्त होने के बाद जुलाई 2017 से 10 हज़ार रूपये मानदेय दिया जा रहा है जो कि इस महंगाई के समय में अत्यंत कम है।
इसी कारण शिक्षामित्रों के सामने परिवार के भरण पोषण में बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है!
जिसके चलते परिवार का जीवन यापन व बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसी अल्प मानदेय के कारण अभी तक प्रदेश घर में लगभग 12 हजार शिक्षामित्र
मानसिक अवसाद के कारण शहीद हो चुके हैं! पत्र में शिक्षामित्रों की समस्या सदन में रखकर नेता प्रतिपक्ष से सम्मान जनक मानदेय सरकार से दिलवाने हेतु मांग करने का आग्रह किया गया है।